कोरोना के आक्रमण से लाखों लोग विभिन्न प्रकार के जटिलता से जूझ रहे है जो इस वायरस के साथ आयी है। बुखार से ख़राब गाला और थकान, COVID-19 के लक्षण आम तौर से मामूली बुखार से शुरू होकर आगे चल कर जानलेवा भी हो सकते है।
जबकि SARS-CoV-2 एक श्वास की बीमारी है, इसके लक्षण कभी कभार अन्य श्वास की बीमारियाँ जैसे फ्लू या सर्दी के साथ मिल जाते है। अतः यह बहुत अधिक संभव है की कुछ लोग इन लक्षणों को अनदेखा कर देते है और कुछ लोग अपने आप समय के साथ ठीक भी हो जाते है। जहाँ कुछ लोग इसके मामूली इन्फेक्शन से ग्रसित होते है और कुछ में कोई भी लक्षण नहीं नज़र आता है इसलिए वे लोग कभी अपने को टेस्ट नहीं कराते है। अभी हाल ही के शोध में यह बात आयी है 5 तरह के संकेत यह बताते है की आप पहले से COVID-19 से ग्रसित है।
COVID-19 के कुछ सामान्य लक्षण –
COVID-19 एक श्वास के बीमारी है जिसके कुछ चिन्ह अन्य बीमारी जैसे फ्लू और नार्मल सर्दी से मेल खाते है। हालाँकि ये अपने हानिकारक प्रभाव जो ये शरीर को पहुंचते है उससे भिन्न हो सकते है। लेकिन नावेल कोरोना वायरस संक्रामक है और वैसे ही फैलता है जैसे कोई अन्य बीमारी या इन्फेक्शन। कुछ सामान्य लक्षण जो COVID-19 में देखे जाते है।
1. बुख़ार
2. नाक का बहना
3. थकान
4. सूंघने की शक्ति का चला जाना
5. गले में खराबी
6. छाती में दर्द और साँस का फूलना
7. छाती में जकड़न
एक शोध के अनुसार डॉक्टर्स ने यह पाया की जिन कुछ मरीजों को उन्होंने देखा, उसमें 82 प्रतिशत मरीजों में तंत्रिका सम्बंधित दिक्कतों के लक्षण पायें गए जिनका कोरोना वायरस से इलाज किया गया था। इसके अलावा कुछ व्यक्तिओं में कुछ अन्य तरह के लक्षण भी देखे गए जो पहले इस वायरस से ग्रसित हुए थे।
1. सिरदर्द
सिर का दर्द होना एक सामान्य संकेत देखा गया है COVID-19 का। यह मामूली सरदर्द से शुरू होकर असहनीय दर्द जो सहा न जा सके तक जा सकता है।
2. मांसपेशियों में दर्द
कुछ 44.8 प्रतिशत स्वयंसेवक जिन्होंने एक परीक्षण में भाग लिया उन सभी को माँसपेशी में दर्द महसूस हुआ कोरोना वायरस के कारण। यह लंबे समय तक कोरोना से इन्फेक्टेड रहने के कारण भी रहा है।
3. ब्रेन फॉग या दिमागी भ्रम
दिमागी भ्रम या ब्रेन फॉग होना भी कोरोना से ग्रसित होने का एक लक्षण है जो शोध में शामिल लोगों में देखा गया। हालाँकि यह बहुत ही कम लोंगों में करीब 31.8 प्रतिशत ही लोगों में पाया गया।
4. सूँघने की शक्ति का चला जाना
सूँघने की शक्ति और टेस्ट का चला जाना एक बहुत ही असामान्य लक्षण है जो COVID-19 के मरीजों में देखा गया है। ये एक तरह से बहुत ही बेचैन करने वाला संकेत है जो यह बताता है की आप COVID-19 से पीड़ित है।
5. आँखों में दर्द
बहुत से लोगों जिनको पॉजिटिव पाया गया उन्होंने ये शिकायत की उन्हें आंखों में दर्द महसूस हो रहा है। लेकिन इसका एक सबसे बड़ा कारण ये बताया जा रहा है की लॉक डाउन के दौरान लोगों ने अपना ज्यादातर समय मोबाइल, टीवी पर ज्यादा बिताया।
मैं सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स ब्लॉग का फाउंडर और डिजिटल क्रिएटर हूँ। अपने इस ब्लॉग पर हेल्थ टिप्स और फिटनेस संबंधित पोस्ट लिखता हूँ। अगर आपको मेरा द्वारा लिखी पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे। सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स की टीम DIGITAL INDIA को सपोर्ट करते हैं।