आज हम आपके लिए कुछ नयी बातलाया हूँ जिसको आज हम आपने ब्लॉग में विस्तार से बताएँगे।आमतौर पर जब भीहमें किसी प्रकार की बाहरी चोट लगती है तो खून बहने लगता है और कुछ हीमिनटों में आपने आप ब्लड क्लॉटिंग के जरिये खून बहना बंद भी हो जाता है।यह एक प्रकार का हमारी बॉडी का रिएक्शन होता है जो काम करता है।
कभी-कभीलकिन यह ब्लड क्लॉटिंगहमारे शरीर में अंदर ही अंदर बिना किसी चोट और कटके भी होने लगती है जो हमारे शरीर को अंदुरुनी नुकसान पहुंचाने लगती है।अगर ऐसा होता है तो यह किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है।ब्लड क्लॉटिंगहमारे शरीर में कही भी हो सकती है जैसे हार्ट, ब्रेन, हाथ या फिर पैर मेंया किसी और भाग में।अगर ऐसा होता है तो यह हमारे शरीर को हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक, लंग्स डिजीज या फिर स्ट्रोक की संकेत और निशानी हो सकते है।जाने-मानेहॉस्पिटल के डॉक्टर के अनुसार यह ब्लड क्लॉटिंगके संकेत हमें किसी सीरियस बीमारी की तरफ इशारा करते है। तो आईये अब हम उनसंकेतों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे जो हमें दिखते है और किसीगंभीर बीमारी के होने का संकेत देते है।
1. स्वेलिंग:-हमारे शरीर में अगर किसी हिस्से जैसे हाथ-पैरमें सूजन हो जाती है तो उसे कभी अनदेखा न करे।क्योकि अगर शरीर के अंदरकोई बड़ा क्लॉट बन गया है तो पूरे शरीर में स्वेलिंग हो सकती है।
2. चेस्ट पैन:- अगर किसी व्यक्ति के चेस्ट में पैन रहता है और हार्ट बीटिंगभी जल्दी-जल्दी चल रही है तो यह संकेत लंग्स में क्लॉट होने के संकेत भी होसकते है।
3. पेट दर्द:- अगर किसी व्यक्ति को पेटमें दर्द, बदहजमी या फिर स्टूल के साथ अगर खून आता है तो यह पेट में किसीहिस्से में ब्लड क्लॉटिंग का संकेत भी हो सकता है।
4. साँस लेने में परेशानी:- अगर किसी व्यक्ति के चेस्ट में बार-बार पैन औरपसीना आये और साँस फूलने लगे तो यह हार्ट में क्लॉटिंग का कारण भी हो सकताहै।
5. नसों का दिखना:- हाथ या फिर पैर मेंअगर कही पर नीली या फिर लाल रंग की नसे नज़र आये तो यह हाथ या फिर पैर मेंब्लड क्लॉटिंग की निशानी हो सकती है।
6. एक तरफा कमजोरी:– अगर किसी व्यक्ति को अपने शरीर में अंदुरुनी एक तरफ़ा कमजोरीमहसूस हो और बोलने व देखने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो यह ब्रेनमें किसी ब्लड क्लॉट की तरफ इशारा हो सकता है।
7. नील पड़ना:– अगर किसी व्यक्ति के हाथ या फिर पैर में अचानक नील पड़े और उसकेसाथ ही उस जगह पर ठंडा महसूस हो तो यह उस स्थान में ब्लड क्लॉट होने कीआशंका को मजबूत करता है।
8. पैर सुन्न होना:– पैरअगर पूरी तरह सुन्न होने लगे और साथ ही झुनझुनी रहने लगे तो यह संकेत पैरमें ब्लड क्लॉट की निशानी का संकेत हो सकता है।
9. बुखार और दर्द:– अगर किसी व्यक्ति के पेट में एक तरफा दर्द, बुखार रहे औरब्लड प्रेशर भी ज्यादा रहे तो यह किडनी में किसी प्रकार के ब्लड क्लॉट होनेकी आशंका को बल देता है।
ऊपर बताये गए संकेतों कोवीडियो की मदद से देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो के लिंक को क्लिक करेऔर ज्यादा से ज्यादा संख्या में शेयर करे।साथ ही इस पोस्ट के बारे मेंअपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर या फिर हमारी ईमेलआईडी पर भेजे।
नमस्कार दोस्तों!
मैं सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स ब्लॉग का लेखक व फाउंडर हूँ। इसके साथ ही मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर व यूटूबर भी हूँ। अपने इस ब्लॉग पर हेल्थ टिप्स और फिटनेस संबंधित पोस्ट लिखता हूँ। अगर आपको मेरा द्वारा लिखी पोस्ट पसंद आये तो उसपर अपने कमेंट व शेयर जरूर करे। सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स की टीम DIGITAL INDIA को सपोर्ट करते हैं।