गुड़ के 10 सम्मिश्रण जो आपके स्वास्थ्य को रखे फिट!
गुड़ सर्दियों का एक तरह से सुपरफूड है। प्राकर्तिक रूप से मीठा गुड़ न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है बल्कि इसमें ढेर सारी फायदेमंद चीजों का भंडार होता है। यह एक प्रकार से रिफाइंड चीनी का बेहतर विकल्प भी है। गुड़ में आयरन, विटामिन-सी, प्रोटीन, मैग्नीशियम और पोटैशियम पाया जाता है। सर्दियों में अधिकतर घरों में गुड़ को नियमित रूप से खाने के साथ लिया जाता है।
गुड़ को अपने खाने में शामिल करने से आप आपने शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है। जिसकी वजह से मामूली मौसमी बीमारियां से शरीर को कोई परेशानी नहीं होती है, यह श्वास सम्बन्धी बीमारियों होने के ख़तरे को दूर करता है, गले से जुडी और पाचन संबंधी परेशानियों को ठीक करता रहता है। जब गुड़ को अन्य सुपरफूड्स के साथ लिया जाता है तो यह अपनी क्षमता को और भी बढ़ा देता है।
1. घी के साथ
घी के साथ गुड़ को लेने से कब्ज से बहुत जल्दी राहत मिलती है। यह हमारे शरीर से हानिकारक तत्वों को निकाल में मदद करते है, हमारे मन या मूड को बेहतर बनाने में सहायता करते है और हमारी त्वचा, बाल और नाखून को स्वस्थ्य रखते है।
2. साबुत धनिये के साथ
साबुत धनिये में पोटैशियम, मैंगनीज, Choline (एक तरह का पोषक तत्व) और बीटा-कैरोटीन पाये जाते है। थोड़ा सा धनिये को गुड़ के साथ लेने से रक्त-स्त्राव और पीरियड में होने वाले दर्द से बहुत जल्दी राहत मिलती है।
3. सौफ के साथ
सौफ और मिश्री का मिश्रण एक बहुत ही अच्छा प्राकर्तिक माउथ फ्रेशनर है। लेकिन मिश्री कुछ नहीं रिफाइंड चीनी का एक दूसरा रूप है। अगर हम इसी मिश्री को गुड़ के साथ बदल दे तो ये स्वास्थ्य के लिए अधिक फायदेमंद साबित होता है। सौफ और गुड़ जब साथ खाये जाते है तो मुँह से दुर्गन्ध आने की समस्या का भी निदान हो जाता है। इसके साथ ही यह हमारे दाँत पर जमने वाले प्लाक को भी कम करता है।
4. गोंद के साथ
गोंद के लड्डू ठंडो का एक स्वादिष्ट पौष्टिक आहार है। जिसको ड्राई फ्रूट्स, गेहूँ, गोंद और गुड़ के साथ मिला कर बनाया जाता है। यह मशहूर सर्दियों की मिठाई आपको अस्थि की सघनता (Bone Density) को बेहतर बनाने में और छोटे बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए लिए वरदान साबित होता है।
5. तिल के साथ
तिल में प्राकर्तिक रूप से पाए जाने वाले पोषक तत्व जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, मैंगनीज और जिंक मिलते है। तिल एक प्रकार से ऊर्जा का बहुत अच्छा स्त्रोत है। यह जब गुड़ के साथ लिया जाता है तो ये सर्दी, ख़ासी और फ्लू जैसी बीमारियों के खिलाफ शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
6. मूँगफली के साथ
गुड़ और मूँगफली की चक्की सर्दियों की एक प्रकार से दूसरी दावत है। मूँगफली में Biotin, कॉपर, Niacin, Folate, मैंगनीज, विटामिन-E, Thiamine, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे नुट्रिएंट्स का भंडार होता है। गुड़ और मूँगफली की चक्की को ठण्डों में लेने से शरीर की भूख खुलती है और शरीर को ताक़त प्रदान करती है। इसके साथ ही ये अस्वास्थकर खाने की चीजों की इच्छा को कम करती है।
7. हलीम/अलिव (Garden Cress सीड्स) के साथ
Garden Cress सीड्स एक प्रकार से व्यावहारिक खाने के रूप में लिए जाते है जो हमारे सम्पूर्ण स्वास्थ्य और शरीर को पोषण देता है। ये बारीक़ बीज आयरन, Folate, विटामिन-A, फाइबर, कैल्शियम, विटामिन-C, विटामिन-E और प्रोटीन के प्रमुख स्त्रोत होते है। गुड़ के साथ अलिव (Garden Cress सीड्स) लेने से फोलिक एसिड और आयरन का शरीर के अंदर समावेश आसानी से हो पाता है। यह त्वचा की पिगमेंटेशन को कम करता है और हमारे बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाता है।
8. मेथी के साथ
ठंडा मौसम हमेशा हमारे बालों की नमी और चमक को ले जाता है। इसी वजह से इस मौसम में हमारे बाल रूखे और बेजान लगते है। साथ ही बालों का गिरना भी बढ़ जाता है। अगर आप चाहते है की आपके बाल लंबे, घने, मजबूत और चमकीले बने तो रोज गुड़ के साथ मेथी लेना शुरू कर दे।
9. हल्दी के साथ
हल्दी एक आम मसाला है जो हमारे भोजन को पीला रंग देता है। इसका अधिक इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयों बनाने में होता है जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है। अगर आप एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा गुड़ गर्म दूध के साथ रोज ले तो यह आपके शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाएगा।
10. सौंठ के साथ
सौंठ और गुड़ बुखार व सूजन से उबरने में बहुत जल्द राहत प्रदान करता है। आप चाहे तो सौंठ के पाउडर और गुड़ को मिला कर स्वादिष्ट चटनी बना सकते है जिसका आनंद खाने के दौरान ले सकते है।
मैं सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स ब्लॉग का फाउंडर और डिजिटल क्रिएटर हूँ। अपने इस ब्लॉग पर हेल्थ टिप्स और फिटनेस संबंधित पोस्ट लिखता हूँ। अगर आपको मेरा द्वारा लिखी पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे। सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स की टीम DIGITAL INDIA को सपोर्ट करते हैं।