कपूर से होने वाले 15 फ़ायदे

आज हम आपको कपूर से होने वाले हमारे स्वास्थ्य को 15 फायदों के बारे में जिक्र करेंगे। वैसे तो हम सभी भारतीय कपूर और उसके इस्तेमाल से भली भाति से परिचित है। हम भारतीयों का हरेक पूजापाठ और ईश्वर की अर्चना में कपूर का एक महत्त्वपूर्ण स्थान है।
हिन्दू रीति रिवाज से की गयी हर पूजा में कपूर हमारी पूजा की थाली का एक अभिन्न वस्तु है। बिना कपूर और अगरबत्ती के कोई भी हिन्दू रीति रिवाज से की गयी पूजा पूरी नहीं होती है। स्वास्थ्य के प्रति कपूर के आयुर्वेद में भी अनेक लाभ बताये गए है। कपूर का इस्तेमाल कई औषिधि बनाने के काम आता है।
 
कपूर का इस्तेमाल पेट दर्द, लूज़ मोशन, दर्द से राहत, खुजली, जलने पर, इन्फेक्शन से बचाव के लिए, स्वस्थ बालों के लिए, चहरे की स्किन से दाग हटाने के लिए, फटी हुई एड़ियां को ठीक करने के लिए, सर दर्द, स्ट्रेस और तनाव को दूर करने के लिए, किसी चोट या फिर घाव के इलाज़ के लिए, दांत दर्द में तुरन्त राहत के लिए, मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी-जुकाम को ठीक करने के लिए, चेहरे का ग्लो और स्किन हेल्थी बनाने के लिए कपूर बहुत ही उपयोगी और असरकारक औषिधि के रूप में काम आता है।
 
कपूर के और भी स्वास्थ्य के प्रति हेल्थी फायदों के लिए नीचे दिए गए विडियो को देखे और शेयर करे।