त्यौहार पर सभी की मनपसंद खीर में किशमिश और अन्य ड्राई फ्रूट्स न डालें तो फिर त्यौहार पूरा नहीं माना जाता है। लेकिन आज हम आपको पानी में भीगी हुई किशमिश और उससे मिलने वाले आश्चर्यजनक व स्वास्थ्यवर्धक परिणामों के बारे जानकारी देंगे।
अगर हम रात में एक मुट्ठी किशमिश ले और उसे एक कटोरी पानी में भीगा कर रख दे और सुबह खाली पेट उसका पानी पी ले और साथ ही किशमिश को अच्छी तरह खा ले तो वह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही गुणकारी होगा, क्योकि भीगी हुई किशमिश के पानी में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और विटामिन्स होते है।
मैं सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स ब्लॉग का फाउंडर और डिजिटल क्रिएटर हूँ। अपने इस ब्लॉग पर हेल्थ टिप्स और फिटनेस संबंधित पोस्ट लिखता हूँ। अगर आपको मेरा द्वारा लिखी पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे। सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स की टीम DIGITAL INDIA को सपोर्ट करते हैं।