स्टेरॉयड के साइड इफ़ेक्ट #1: शरीर में जब टेस्टोस्टेरॉन का स्तर बढ़ने लगता है तो इसके फलस्वरूप चेहरे पर मुँहासे होने लगते है।
स्टेरॉयड के साइड इफ़ेक्ट #2: जब शरीर में हॉर्मोन्स का स्तर गड़बड़ा जाता है तो वह जॉन्डिस जैसी बीमारी का रूप भी ले लेता है।
स्टेरॉयड के साइड इफ़ेक्ट #3: हॉर्मोन का संतुलन बिगड़ने की वजह से दोनों पुरुषों और महिलाओं के सिर के सारे बाल झड़ सकते है।
स्टेरॉयड के साइड इफ़ेक्ट #4: इसके कारण ह्रदय गति असामान्य, तेज और अनियमित हो सकती है जिसकी वजह से हार्ट अटैक भी आ सकता है।
स्टेरॉयड के साइड इफ़ेक्ट #5: हॉर्मोन का संतुलन बिगड़ने की वजह से शरीर के हिस्से जैसे लिवर में कैंसर के जीवाणु पैदा हो सकते है जो लिवर कैंसर जैसी घातक बीमारी को जन्म दे सकते है।
स्टेरॉयड के साइड इफ़ेक्ट #6: हॉर्मोन के असंतुलन की वजह से इंसान में मूड स्विंग जैसी बीमारी हो सकती है।
स्टेरॉयड के साइड इफ़ेक्ट #7: हॉर्मोन्स का प्राकर्तिक स्तर बढ़ने से पुरुषों में शुक्राणु की कमी आ सकती है और उसके स्पर्म काउंट कम हो सकते है। जो आगे चल कर व्यक्ति के शारारिक संबंधों को प्रभावित कर सकती है।
स्टेरॉयड के साइड इफ़ेक्ट #8: इसी प्रकार का असंतुलन की वजह से पुरुषों में नपुंसकता आ सकती है। जो उनके वैवाहिक संबंधों में दरार डाल सकती है।
स्टेरॉयड के साइड इफ़ेक्ट #9: हॉर्मोन्स का प्राकर्तिक स्तर बढ़ने से महिलाओं में चहरे पर बाल आना जैसी अप्राक्रतिक स्तिथि भी आ सकती है।
स्टेरॉयड के साइड इफ़ेक्ट #10: हॉर्मोन्स का प्राकर्तिक स्तर बढ़ने से महिलाओं की आवाज में भारीपन व आवाज का बदल जाना जैसा भी हो सकता है।
मैं सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स ब्लॉग का फाउंडर और डिजिटल क्रिएटर हूँ। अपने इस ब्लॉग पर हेल्थ टिप्स और फिटनेस संबंधित पोस्ट लिखता हूँ। अगर आपको मेरा द्वारा लिखी पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे। सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स की टीम DIGITAL INDIA को सपोर्ट करते हैं।