1. स्ट्रेस:- टेंशन या डिप्रेशनहोने की वजह से शरीर में भूख बढ़ाने वाले होर्मोनेस बनने लगते है।ऐसे में इनसे पीड़ित व्यक्ति सामान्यतः नार्मल डाइट से ज्यादा भी खा लेता है, जिसके फलस्वरूप उसका वजन बढ़ने लगता है।
2. कम खाना:- कुछ लोग वजन कम करने के लिए डाइटिंग का सहारा भी लेते है, ऐसा करने पर शरीर का मेटाबोलिज्म धीमा हो जाता है जिसकी वजह से भी वजन बढ़ने लगता है।
3. दवाइयों का साइड इफ़ेक्ट:-कुछ बिमारियों जैसे कैंसर, बर्थ कण्ट्रोल पिल्स, स्ट्रोइड्स, एंटी-बिओटिक्स, दर्द निवारक दवा, माइग्रेन की दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के कारण भी वजन बढ़ने लगता है।
4. पेट की परेशानी:- अगर व्यक्ति को कब्ज़, गैस और पेट से जुडी कोई प्रॉब्लम के कारण खाना ठीक से डाइजेस्ट नहीं हो पाता है जिसके फलस्वरूप भी वजन बढ़ने लगता है।
5. नुट्रिएंट्स की कमी:- अगर शरीर में जरुरी नुट्रिएंट्स की कमी जैसे मैग्नीशियम, आयरन या फिर विटामिन-D की कमी होने पर इम्यून सिस्टम पर बुरा असर पड़ता है।जिसकी वजह से शरीर का एनर्जीलेवल और मेटाबोलिज्म भी धीमा पड़ जाता है, जिससे वजन भी बढ़ने लगता है।
6. बढ़ती उम्र:- उम्र बढ़ने के साथ ही शरीर का मेटाबोलिज्म धीमा पड़ने लगता है ऐसे में शरीर में मौजूद फैट बर्न होने वाली प्रक्रिया धीमी पड़ने लगती है जिसके कारण वजन बढ़ने लगता है।
7. अधिकएक्सरसाइज:- वजन घटाने के लिए हम शारारिक श्रम करने लगते है लकिन कभी-कभी सही और पूर्ण कैलोरी शरीर को प्राप्त नहीं हो पाती है जिसकी वजह से एक्सरसाइज करके के बाद भूख ज्यादा लगने लगती है और ज्यादा खाने में आ जाता है।ऐसे में भी वजन कम होने के स्थान पर बढ़ जाता है।
8. नींद पूरी न होना:- अगर किसी व्यक्ति को नार्मल 7-8 घंटे की नींद नहीं आती है तो भी शरीर में भूख बढ़ाने वाले होर्मोनेस डेवेलप होने लगते है।जिसके कारण हम ज्यादा खाना खा जाते है औरफिर वजन बढ़ने लगता है।
9. ज्यादा हैल्थी फ़ूड:- अक्सर हैल्थी खाना खाते समय हम यह सोचते है की फ़ूड जिसे हम खा रहे है वह हैल्थी है यही सोच कर भी हम ज्यादा खाना खा लेते है। जिसके कारण वजन बढ़ना शुरू हो जाता है।
10. डिहाइड्रेशन:- शरीर में पानी की कमी से बॉडी का मेटाबोलिज्म स्लो अथवा धीमा पड़ जाता है।जिसके कारण फैट बर्न होने की प्रकिया धीमी पड़ जाती है और शरीर में पाचन क्रिया से सम्बंधित प्रॉब्लम हो सकती है जिसकी वजह से बॉडी वेट बढ़ने लगता है।
कम खाना खाने का बावजूद आपका वजन को और बढ़ने लगता है इसके कारणों को वीडियो की मदद से जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और शेयर करे।साथ ही इस पोस्ट के बारे में अपने विचार और सुझाव कमेंट बॉक्स में लिख कर आप मुझ तक पंहुचा सकते है तो फिर देर किस बात की, जल्दी से वीडियो देखे और अपने विचारों से मुझे अवगत कराये।
मैं सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स ब्लॉग का फाउंडर और डिजिटल क्रिएटर हूँ। अपने इस ब्लॉग पर हेल्थ टिप्स और फिटनेस संबंधित पोस्ट लिखता हूँ। अगर आपको मेरा द्वारा लिखी पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे। सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स की टीम DIGITAL INDIA को सपोर्ट करते हैं।