आज हम बात करेंगे की किस तरह वजन घटाया जाये और ये करने के 10 टिप्स भी बताऊंगा। जैसा कि हम सभी जानते व साथ ही अनुभव कर रहे है की आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हमारी लाइफस्टाइल किस तरह की हो गयी है। हम लोग न तो सही प्रकार की डाइट ले पाते है और कुछ लोग तो हार्मोनल चेंज और अधिकत्तर सिटींग जॉब होने से हमारे वजन बढ़ने लगता है।
लगातार बैठे रहने से पेट बाहर निकलने लगता है और वजन भी बढ़ने लगता है। समय न निकाल पाने की वजह से हम फिजिकल वर्कआउट या फिर एक्सरसाइज नहीं कर पाते है। वजन को कण्ट्रोल करने के लिए हम अपनी तरफ से ज्यादा से ज्यादा कोशिश भी करते रहते है।
अब हम आपको उन 10 अमेजिंग टिप्स के बारे में बताएँगे जिन्हें अपनाकर आप अपने बढ़ते वजन को कण्ट्रोल कर सकते है और बड़ा हुआ वजन आसानी से कम कर सकते है।
1. हरी पत्ते वाली सब्जियां – इन सब्जियों में भरपूर मात्रा में फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते है। इन्हें अपनी डाइट में नियमित रूप से शामिल करे क्योकि ये वजन घटाने में आपकी सहायता करते है।
2. पर्याप्त नींद ले – नियमित रूप से 6 – 8 घंटे की नींद ले। इससे भूख बढ़ाने वाले हार्मोन्स नहीं बढ़ते है और वजन घटाने में सहायता मिलती है।
3. टेस्ट लेकर खाये – जल्दी-जल्दी खाने से हम एक तो खाना अच्छी तरह चबा नहीं पाते है और इस दौरान ज्यादा खा या ओवरईटिंग का शिकार हो जाते है। खाना हमेशा धीमे-धीमे चबा कर खाये जिससे पेट को खाना पचाने में ज्यादा मेहनत न करनी पड़े। इस प्रकार आपको देर तक भूख नहीं लगेगी और वजन भी नहीं बढ़ेगा।
4. चाय – सुबह की चाय में दूध और चीनी को अवॉयड करे। इसकी जगह ब्लैक कॉफ़ी या फिर ग्रीन टी दिन में 2-3 बार ले। ये वजन घटाने में काफी असरदार सिद्ध होते है।
5. डेरी प्रोडक्ट्स – अपनी डाइट में डेरी प्रोडक्ट्स को भी शामिल करे। जैसे दूध, दही, छाछ और पनीर। इन सभी में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन-डी और जरुरी नुट्रिएंट्स होते है जो शरीर का मेटाबोलिज्म को बढ़ाते है जिससे जमी हुई चर्बी कम होती है और वजन कम होता है।
6. प्रोटीन – ये शरीर की मांसपेशियाँ बनाने में मदद करता है। साथ ही वजन घटाने में सहायक होता है।
7. एक्सरसाइज – नियमित रूप से कम से कम 30 मिनिट मॉर्निंग वॉक या फिर एक्सरसाइज करे इससे शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा कैलोरी को बर्न करने में सहायता मिलती है।
8. तनाव कम करे – कोशिश करे की जिन्दगी की भाग दौड़ की स्ट्रेस और अन्य प्रकार का तनाव कम करे क्योकि इससे शरीर में भूख बढ़ाने वाले होर्मोनेस का लेवल बढ़ जाता है जिससे वजन भी बढ़ने लगता है। वजन घटाने के लिए योगा और मैडिटेशन करे।
9. घर से कुछ न कुछ खाकर निकले – अगर आप घर से कुछ खाकर बाहर जायेंगे तो आपको बाहर का जंक फ़ूड खाने की इच्छा नहीं होगी। इसके साथ ही आप अपने वजन पर कण्ट्रोल रख सकेंगे।
10. सुबह नाश्ता जरूर करें – वजन घटाने के लिए आपको सुबह का नाश्ता जरूर करना चाहिए। इससे दिन भर भूख लगने की प्रॉब्लम कण्ट्रोल होगी और साथ ही आप ज्यादा खाने से भी बचेंगे।
जल्दी वजन घटाने के 10 टिप्स के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को ध्यानपूर्वक देखे और शेयर करे।
मैं सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स ब्लॉग का फाउंडर और डिजिटल क्रिएटर हूँ। अपने इस ब्लॉग पर हेल्थ टिप्स और फिटनेस संबंधित पोस्ट लिखता हूँ। अगर आपको मेरा द्वारा लिखी पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे। सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स की टीम DIGITAL INDIA को सपोर्ट करते हैं।