
हम सभी ने कभी न कभी मिर्ची जरूर खाई है और उसका तीख़ापन भी महसूस किया है।
लेकिन क्या आप जानते है मिर्ची तीखी क्यों होती है। मिर्ची खाते ही हमारे मुँह में तेज जलन होने लगती है और यदि वही हाथ स्किन या आँखों पर भी लग जाये तो जलन का एहसास और भी तीव्र होता है।

साथ ही हम आपको बताएँगे के दुनिया की सबसे तीख़ी मिर्च कौन सी है और क्या हमारे पास मिर्ची का तीख़ापन को मापने का कोई पैमाना भी है? आज हम इन्ही सभी रहस्यों पर से पर्दा उठाने जा रहे है। तो फिर देर किस बात की, नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करे और जाने मिर्ची के तीख़ेपन का कारण।
नमस्कार दोस्तों!
मैं सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स ब्लॉग का लेखक व फाउंडर हूँ। इसके साथ ही मैं एक प्रोफेशनल ब्लॉगर व यूटूबर भी हूँ। अपने इस ब्लॉग पर हेल्थ टिप्स और फिटनेस संबंधित पोस्ट लिखता हूँ। अगर आपको मेरा द्वारा लिखी पोस्ट पसंद आये तो उसपर अपने कमेंट व शेयर जरूर करे। सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स की टीम DIGITAL INDIA को सपोर्ट करते हैं।