1. फैमिली हिस्ट्री:- गंजेपन के लिए जेनेटिक्स जिम्मेदार हो सकते है। जैसा की यदि आपकी फॅमिली में कम उम्र के मर्दों की बाल झड़ने की समस्या रही है तो यह आप के साथ भी हो सकता है।
2. अन्हेल्थी डाइट:- अगर आपकी डाइट में सही मात्रा में नुट्रिशन नहीं जा रहा है तो बाल झड़ सकते है। आपकी डाइट में आयरन, विटामिन-A, प्रोटीन, जिंक और कैल्शियम जैसे नुट्रिएंट्स होना बहुत जरुरी है। इनकी कमी की वजह भी बालों को गिरने में मदद कर सकती है।
3. दवाओं का साइड-इफ़ेक्ट:- कई बार गठिया, हार्ट डिजीज, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन और थाइरोइड जैसी बीमारियों की दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के कारण भी बाल गिरना शुरू हो सकते है।
4. धूमपान करना:- तम्बाकू में निकोटिन होता है, जिसके कारण ब्लड वेसल्स सिकुड़ने लगती है और इस कारण शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है। जिससे बालों को नुक्सान पहुंचने लगता है और फिर बाल गिरना शुरू हो जाते है।
5. शराब:- शराब पीने से शरीर में अल्कोहल की मात्रा अधिक हो जाती है जिसकी वजह से टॉक्सिन्स बढ़ने लगते है और फिर शरीर में आयरन, जिंक और पानी की कमी हो जाती है। इस कारण भी बाल झड़ने लगते है।
6. केमिकल्स का असर:- अक्सर देखा गया है मर्द लोग अपने बालों में विभिन्न प्रकार के जैल, कलर्स, शैम्पू और कंडीशनर्स लगते है लकिन इन सभी में मौजूद हानिकारक केमिकल्स के साइड इफेक्ट्स को भूल जाते है। इन हानिकारक केमिकल्स के साइड इफेक्ट्स भी शरीर और बालों को नुकसान पहुंचाते है जिसकी वजह से बाल गिरना शुरू हो जाते है।
7. स्किन इन्फेक्शन:- अगर आपके सिर में फंगल इन्फेक्शन या फिर डैंड्रफ की प्रॉब्लम है तो भी बाल झड़ना चालू हो जाता है।
8. हॉर्मोनल प्रॉब्लम:- पुरुषों में बाल झड़ने का आम कारण एस्ट्रोजेनेटिक एलोपिका (पुरुषों में गंजापन) है। यह प्रॉब्लम शरीर में DTH हॉर्मोन का बैलेंस बिगड़ने के कारण होती है।
9. तनाव:- स्ट्रेस या फिर तनाव बढ़ने से बॉडी में हॉर्मोन का बैलेंस असंतुलित हो जाता है जिसकी वजह से बाल झड़ने की प्रॉब्लम हो सकती है।
मैं सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स ब्लॉग का फाउंडर और डिजिटल क्रिएटर हूँ। अपने इस ब्लॉग पर हेल्थ टिप्स और फिटनेस संबंधित पोस्ट लिखता हूँ। अगर आपको मेरा द्वारा लिखी पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरूर करे। सेहतमंद स्वास्थ्य के फिटनेस टिप्स की टीम DIGITAL INDIA को सपोर्ट करते हैं।